Home > Archived > पीएम मोदी ने 26 नवम्बर की 'मन की बात' के लिए जनता से मांगे सुझाव

पीएम मोदी ने 26 नवम्बर की 'मन की बात' के लिए जनता से मांगे सुझाव

पीएम मोदी ने 26 नवम्बर की मन की बात के लिए जनता से मांगे सुझाव
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से 26 नवम्बर को देश और विदेशों में बसे भारतीयों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर जारी ट्वीट संदेश में कहा इस माह 26 नवम्बर, रविवार को आयोजित होने वाली ‘मन की बात’ के लिए आपके विचार क्या हैं? नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप पर उन्हें मेरे साथ साझा करें।

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट संदेश में कहा कि आप 1800-11-7800 डायल कर अपना संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं। इसके अलावा आप माय जीओवी ओपन फोरम पर भी अपने सुझाव साझा कर सकते हैं।

आकाशवाणी पर प्रतिमाह प्रसारित होने वाले मन की बात का 38वां संस्करण होगा। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रसारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डीडी न्यूीज के यू ट्यूब चैनलों पर भी यह कार्यक्रम प्रसारित होगा

Updated : 18 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top