आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 से

आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 से
X

भोपाल। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) और आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा-2017 का परीक्षा परिणाम 15 नवम्बर को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 से 22 दिसम्बर तक होगा।

प्रदेश के 6 स्थान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और ग्वालियर में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम पीईबी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। सफल उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम पीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही परीक्षार्थी द्वितीय परीक्षा के स्थान को देख सकेंगे।

Next Story