Home > Archived > हरदा ट्रैन हादसा : मालगाड़ी का डिब्बा हुआ बेपटरी, मुंबई रूट बाधित

हरदा ट्रैन हादसा : मालगाड़ी का डिब्बा हुआ बेपटरी, मुंबई रूट बाधित

हरदा ट्रैन हादसा : मालगाड़ी का डिब्बा हुआ बेपटरी, मुंबई रूट बाधित
X

भोपाल। कोयले से भरी एक मालगाड़ी का डिब्बा हरदा के समीप भिरंगी के नजदीक पटरी से उतर गया। इसके चलते मुंबई ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया। इस हादसे के कारण रेल ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

हरदा जिले में भिरंगी के समीप बुधवार तड़के 5.30 बजे कोयले से भरी मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। जिसके बाद मुंबई अप और डाउन ट्रैक पर यातायात रोक दिया गया। हादसे के कारण मुंबई अप ट्रैक की पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है, जो युद्धस्तर पर ट्रैक दुरुस्त करने का काम कर रहा है। हरदा स्टेशन प्रबंधक बी.के. उपाध्याय का कहना है कि इस दुर्घटना के कारण मुंबई रूट की करीब 20 गाड़ियों को खंडवा से इटारसी के बीच अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है तथा अगले कुछ घण्टों में रेल यातायात बहाल हो जाने की उम्मीद है।

Updated : 1 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top