Home > Archived > रेलवे के टाइम-टेबल में हुआ आज से बदलाव

रेलवे के टाइम-टेबल में हुआ आज से बदलाव

रेलवे के टाइम-टेबल में हुआ आज से बदलाव
X

-आगरा-भोपाल के बीच आज से दौड़ेगी 130 किमी की रफ्तार से ट्रेन

नई दिल्ली। दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई मार्ग की 700 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने जा रही है। बुधवार से रेलवे का नई समय सारिणी लागू हो रही है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से कुछ ट्रेनों की रफ्तार 110 की जगह 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की जाएगी। इसमें आगरा से भोपाल के बीच ट्रेन की रफ्तार अब 130 किमी प्रति घंटा होगी। इसी तरह से 48 जोड़ी ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस से सुपरफास्ट श्रेणी में किया गया है, जिससे जनरल श्रेणी में 15 रुपए, स्लीपर में 30 रुपए, एसी-थ्री, चेयरकार व एसी-टू में 45 रुपए एवं एसी-फस्ट में 75 रुपए प्रति यात्री बढ़ जाएगा। नई समय सारिणी में कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान का समय बदला गया है। इसलिए बुधवार को सफर पर निकले से पहले रेल यात्री इंटरनेट, रेलवे पूछताछ सेवा-139 अथवा नेशनल ट्रेन इनक्वॉयरी सिस्टम (एनटीईएस) देखकर घर से निकलें। हर वर्ष नई समय सारिणी रेलवे गुजरात और हिमाचल चुनाव के कारण व्यवस्थित तरीके से जारी नहीं कर पाया। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जोनल रेलवे के साथ रेलवे बोर्ड राष्ट्रीय स्तर पर समय सारिणी के नए बदलाव को बता दिया गया है। दिल्ली-मुंबई मार्ग पर दिल्ली-आगरा 160 किलोमीटर, दिल्ली से हावड़ा एवं आगरा-भोपाल 130 किलोमीटर, भोपाल-इटारसी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन दौड़ाई जाएगी।

इस रफ्तार पर इंजन में दो ड्राइवरों का होना अनिवार्य है। रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में परम्परागत कोच हटाकर एलएचबी कोच लगा रही है।
समय तथा मार्ग में बदलाव: इलाहाबाद दूरंतो (12276) रात 10.40 बजे की जगह रात 10.15 बजे, दुर्ग हमसफर (22868) सुबह 8.30 बजे की जगह सुबह 8.25 बजे, भगत की कोठी-रानीखेत एक्स. (15013) रात 10.30 बजे की जगह 10 बजे, अमृतसर- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (11058)-शाम 8.50 बजे की जगह शाम 8.45 बजे,कालिंदी एक्सप्रेस (14723)-सुबह 5.55 बजे की जगह सुबह 5.50 बजे, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (14673)- दोपहर 1.20 बजे की जगह दोपहर 1.05 बजे, किसान एक्सप्रेस (14519)-दोपहर 2.55 बजे की जगह दोपहर 2.50 बजे, दिल्ली- रेवाड़ी पैसेंजर (54085)-सुबह 7.05 बजे की जगह सुबह 6.55 बजे, दिल्ली हरिद्वार पैसेंजर (54475)- सुबह 10.30 बजे की जगह सुबह 9.50 बजे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802)-रात 10.15 बजे की जगह रात 10.25 बजे, मंडुआडीह एक्सप्रेस (12582)- रात 10.25 बजे की जगह रात 10.35 बजे, गोरखधाम एक्सप्रेस (12556)-शाम 8.25 बजे की जगह शाम 8.30 बजे, मसूरी एक्सप्रेस (14041)-रात 10.10 बजे की जगह रात 10.15 बजे, दुर्ग- जम्मूतवी एक्सप्रेस (12549) सुबह 9.30 बजे की जगह सुबह 9.40 बजे, दिल्ली- मुरादाबाद पैसेंजर (54056)- सुबह 9.40 बजे की जगह सुबह 10.00 बजे।


तेजस
नई दिल्ली-चंडीगढ़ सप्ताह में 6 दिन
लखनऊ-आनंद विहार सप्ताह में 6 दिन

हमसफर
सियालदाह-जम्मूतवी सप्ताह में 1 दिन ।
इलाहाबाद-आनंद विहार सप्ताह में 3 दिन।

अन्त्योदय
दरभंगा-जालंधर सप्ताह में 1 दिन।
बिलासपुर- फिरोजपुर सप्ताह में 1 दिन ।

इनमें हुआ बदलाव
6 जोड़ी ट्रेन का यात्रा विस्तार।
5 जोड़ी ट्रेन के दिनों में वृद्धि
17 ट्रेन की सेक्शनल गति में वृद्धि।
13 ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव।
9 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन को सुपर फास्ट बनाया गया।

Updated : 1 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top