Home > Archived > बीएसएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हुआ ढेर

बीएसएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हुआ ढेर

बीएसएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हुआ ढेर
X

बारामूला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला क्षेत्र के लाडूरा गावं में सुरक्षाबलों तथा आंतकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का कमांडर बताया जा रहा है।

सोमवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला के लाडूरा क्षेत्र को घेर आतंकियों की धरपकड़ को लेकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में अभी तक जैश-ए-कमांडर के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। क्षेत्र में तीन से चार आंतकियों के छिपे होने की आशंका है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना प्रतिदिन आतंकवादियों को खत्म कर रही है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाक सीमा पर आज भी सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है और भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। यहाँ तक कि सेना से साफ-साफ कहा गया है कि यदि पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन करती है तो जवाब देने में देर भी ना करें।

Updated : 9 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top