पीजीव्ही में शुरू हुई शतरंज प्रतियोगिता

पीजीव्ही में शुरू हुई शतरंज प्रतियोगिता
X


ग्वालियर। पीजीव्ही महाविद्यालय में मंगलवार को संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी मुन्नालाल गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल विभागाध्यक्ष केशव सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री गोयल ने छात्रों को जीवन में खेलों का महत्व समझाया और कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करने में खेलों की अहम भूमिका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गुर्जर एवं विशेष अतिथि श्री शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में तीन महिला एवं तीन पुरुष टीम शामिल थीं।

Next Story