Home > Archived > राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है आधार : सुब्रह्मण्यम स्वामी

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है आधार : सुब्रह्मण्यम स्वामी

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है आधार : सुब्रह्मण्यम स्वामी
X

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी केंद्र सरकार के आधार (विशिष्ट पहचान पत्र) को अनिवार्य बनाए जाने के फैसले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखेंगे जिसमें वह बताएंगे कि ‘अनिवार्य आधार’ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहा हूं कि कैसे अनिवार्य आधार हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय इसको खारिज कर देगा ।

स्वामी की यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब उच्चतम न्यायालय ने आधार को मोबाइल से लिंक करने को अनिवार्य किए जाने के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र को नोटिस भेजा है। न्यायालय ने केंद्र को कहा है कि वह चार सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखें। उच्चतम न्यायालय की 5 सदस्यीय पीठ नवम्बर के आखिरी सप्ताह में आधार के संवैधानिक वैधता पर सुनवाई करेगी।

Updated : 31 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top