मुंबई। विद्या बालन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया के आइकॉनिक गीत ‘हवा हवाई’को आदरांजलि प्रदान की गई है। फिल्म में आफिस पार्टी का एक दृश्य हे जहां विद्या (सुलु), नेहा धुपिया और आरजे मलिष्का हवा हवाई की धुन पर थिरके रहे हैं। फिर भी वास्तविक जीवन मे श्रीदेवी की प्रशंसक विद्या ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त करने में देर नहीं लगाई कि ‘हवा हवाई 2.0’ न तो रिमेक है और न ही ओरिजिनल को दोबारा बनाने का प्रयास है। यह एक मौजमस्ती का प्रदर्शन है । इस बारे मे विद्या पूरे विश्वास के साथ दोहराती है कि ‘हम ओरिजिलन को न तो रिक्रिएट कर रहे हैं और न ही इसका रिमेक बना रहे हैं । हम तो इस गाने पर एक पार्टी में नाच रहे हैं। क्योकि आप श्रीदेवी के गीत को कर नहीं सकते। केवल श्रीदेवी ही कर सकती है।‘तुम्हारी सुलु’दुनियाभर के सिनेमाघरों में 24 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है।
हवा हवाई बनकर आई विद्या बालन
X
X
Updated : 2017-10-28T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire