Home > Archived > रेल की पटरी को ट्रक में लोड कराते सेक्शन इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार

रेल की पटरी को ट्रक में लोड कराते सेक्शन इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार

रेल की पटरी को ट्रक में लोड कराते सेक्शन इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार
X



ग्वालियर, न.सं.। भिण्ड-इटावा रेलखंड के उदी मोड़ स्टेशन के पास सोमवार-मंगलवार की रात को ट्रक में रेल की पटरी लोड कराते हुए पीडब्ल्यूआई सहित तीन लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। ट्रक में लोड 17 टन पटरी की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदी मोड़ स्टेशन के पास आरपीएफ जवानों ने गश्त के दौरान सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में कुल लोगों को रेलवे ट्रैक के पास पड़ी पटरियों को ट्रक में लोड करते हुए देखा। जवानों ने ट्रक मालिक सुनील शर्मा से पटरी उठाने का अनुमति पत्र मांगा तो ट्रक मालिक सुनील शर्मा व जितेन्द्र जाटव ने आरपीएफ के जवानों को बताया कि वह ग्वालियर के सेक्शन इंजीनियर कंस्ट्रक्शन सुजेश मेहता के निर्देश पर पटरियों को ट्रक में लोड कर रहे हैं। इस दौरान ट्रक मालिक ने सुजेश मेहता को फोन लगाकर जानकार दी। सूचना मिलते ही सुजेश मेहता भी मौके पर जा पहुंचे, लेकिन वह भी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए, साथ ही वह जवानों को दस्तावेज मांगाने का झूठा आश्वासन दते रहे। इसके बाद आरपीएफ के अस्टिेंट कमांडेंट घनश्याम मीणा व थाना प्रभारी आनंद पांडे ने शाम को सेक्शन इंजीनियर सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब आरोपी सुजेश मेहता से आरपीएफ निरीक्षक आनंद स्वरूप पांडे ने पूछताछ की तो आरोपी का बीपी बिगड़ने लगा। इस पर आरपीएफ अभी आरोपी से कोई खास पूछताछ नहीं कर पाई है।

Updated : 18 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top