Home > Archived > न्यूजीलैंड ने किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
X


माउंट मॉनगनउई|
न्यूजीलैंड ने बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में रविवार को बांग्लादेश को 27 रनों से हरा कर क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कोरे एंडरसन की नाबाद पारी 94 रन और कप्तान केन विलियमसन (60) की ओर से खेली गई अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में केवल चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। टी-20 में अपनी पारी में 10 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं।

उन्होंने अपनी पारी में खेली गई 41 गेंदों पर दो चौके और 10 छक्के लगाए। इसके अलावा, विलियमसन और एंडरसन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 124 रनों की अहम साझेदारी भी टी-20 में चौथे विकेट के लिए हुई दूसरी बड़ी साझेदारी है। बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि मोसाद्देक हुसैन को एक ही सफलता मिली। न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर केवल 167 रन ही बना पाई।

इस कारण टीम को तीसरे टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने 42 और शाकिब अलग हसन ने 41 रन बनाए। इसक अलावा, कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बोल्ट और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि विलियमसन और मिशेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।

Updated : 9 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top