Home > Archived > छात्रों का अटेंडेन्स पर नज़र ये रखेगा ऐप

छात्रों का अटेंडेन्स पर नज़र ये रखेगा ऐप

छात्रों का अटेंडेन्स  पर नज़र ये रखेगा ऐप
X

दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले तो परिवेश परीक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है और अब उनकी अटेंडेन्स पर भी नज़र रखा जाएगा। इसके लिए भी ऑनलाइन प्रक्रिया ही अपनायी जाएगी। क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के अटेंडेन्स पर नज़र रखने के लिए एक नए ऐप को लॉन्च किया गया है।

इस ऐप के लिए 7 लोगो की एक टीम बनी थी जिहोने इस ऐप पर काम किया है। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस योजना पर हम 6 माह से काम कर रहे थे और एप अगले महीने लॉन्‍च किया जा सकता है। ये एप शिक्षकों को प्रतिदिन कक्षाओं में अटेंडेंस दर्ज कराने में मदद करेगा और छात्रों का हाजिरी प्रतिशत भी दिखाएगा।

ऐसे में उपस्थिति पर खासा नज़र रख पाएगी विद्यालय कमिटी। अभी तो शिक्षक हाज़िरी रजिस्टर में दर्ज करते है मगर जल्द ही ये डिजिटल हो जाएगा। वैसे तो डीयू के कुछ कॉलेज जैसे जाकिर हुसैन कॉलेज, मिरांडा हाउस, हिन्दू कॉलेज, आईपी कॉलेज फॉर वुमन कॉलेज अपने छात्रों की हाज़िरी वेबसाइट पर भी डालते है।

Updated : 31 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top