Home > Archived > सोनमर्ग में सेना के कैंप पर गिरी बर्फ, 5 की मौत

सोनमर्ग में सेना के कैंप पर गिरी बर्फ, 5 की मौत

सोनमर्ग में सेना के कैंप पर गिरी बर्फ, 5 की मौत
X


श्रीनगर।
जम्मू- कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग के पास बुधवार को एवलांच की चपेट में एक आर्मी कैम्प आ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जवानों की मौत हो गई है और चार जवान लापता हैं। सोनमर्ग श्रीनगर से 80 किमी दूर है। हालांकि, आर्मी ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। सोनमर्ग के पहाड़ी इलाके में यह हादसा हुआ है। इस इलाके में पिछले दिनों भारी बर्फ गिरी। करीब 6 से 7 फीट बर्फ गिरी थी। आर्मी का कैम्प पहाड़ के नीचे था। इसके बाद यह हादसा हुआ।

बता दें कि वेदर डिपार्टमेंट ने 25 से 27 जनवरी तक मौसम खराब रहने और भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। हादसे के वक्त कैम्प में कितने जवान मौजूद थे इसका पता नहीं चला है।

सोनमर्ग के आसपास चार से पांच गांव हैं। इस मौसम में यह इलाका खाली हो जाता है। और लोग मैदानी गांव में शिफ्ट हो जाते हैं। सिर्फ आर्मी जवान ही इस इलाके में तैनात होते हैं। कश्मीर ऑफिशियल ने हाल के दिनों में भारी बर्फबारी की वजह से एवलांच को लेकर वॉर्निंग जारी की है। लोगों से कहा गया है कि वे पहाड़ी इलाकों से दूर रहें।

Updated : 25 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top