Home > Archived > सात नए मार्ग बनेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग, केन्द्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

सात नए मार्ग बनेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग, केन्द्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

भोपाल। प्रदेश में 2021 किलोमीटर लंबे सात नए मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मंत्रालय में नए राष्ट्रीय राजमार्गों को शामिल करने के लिए बुलाई गई उच्च-स्तरीय बैठक में नये प्रस्तावों पर केन्द्र से अपेक्षित औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए।

श्री चौहान ने कहा कि नए राष्ट्रीय राजमार्गों से जुडेंÞगे और विकास में गति आएगी। प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों में 264 किमी चापड़ा से निमडी (देवास से झाबुआ), 376 किमी छिंदवाड़ा से खिमलासा, 529 किमी सागर से बरगवाँ, 289 किमी जबलपुर से कालिंजर (उप्र सीमा,) 249 किमी कुशी से जावरा, 205 किमी चाबी से जयसिंहनगर और 195 किमी डबरा से गोरस शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 20 पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जिनकी कुल लंबाई 4771 किमी. है।

राष्ट्रीय राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1640 करोड़ रुपए मिल चुके हैं।
मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अशोक वर्णवाल, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक मनीष रस्तोगी, सचिव मुख्यमंत्री हरिरंजन राव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Updated : 14 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top