Home > Archived > सोना डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर

सोना डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर

सोना डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर
X


नई दिल्ली।
वैश्विक स्तर पर करीब दो महीने बाद पीली धातु के 1200 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंचने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चढक़र करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की मांग नहीं आ रही है।

चांदी की औद्योगिक मांग उतरने से इसमें 50 रुपए की गिरावट रही और यह 41,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही है जबकि चांदी दो दिन चमकने के बाद टूटी है।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद के पहले संवाददाता सम्मेलन में भविष्य की मौद्रिक नीति के बारे में कोई घोषणा नहीं होने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगाना शुरू कर दिया, इससे सोने में तेजी देखी गई और गुरुवार को करीब दो महीने बाद यह 1200 डॉलर के स्तर से ऊपर जाने में सफल रहा। उनका कहा है सर्राफा निवेशकों के लिए इस राजनीति ज्यादा अहम मुद्दा हो गया है और उसी से बाजार का रुख तय हो रहा है।

Updated : 13 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top