Home > Archived > फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र दिखाकर अब कोई नहीं ले सकेगा एडमिशन

फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र दिखाकर अब कोई नहीं ले सकेगा एडमिशन

फ़र्ज़ी प्रमाणपत्र दिखाकर अब कोई नहीं ले सकेगा एडमिशन
X

अब कोई भी छात्र कितनी भी कोशिशो के बावजूद फ़र्ज़ी जाती प्रमाणमपत्र दिखाकर दाखिल नहीं ले पाएगा, या युं कहे उनकी खैर नहीं। स्टूडेंट्स द्वारा नकली इस्तेमाल किये जाने वाले अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के प्रमाणपत्र पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के गंभीरता जताने पर (AICTE) ये अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद् ने इन मामलो पर डाटाबेस तैयार करने का सोचा है। ताकि इन फर्ज़ीवाड़ा को रोका जा सके।


अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हज़ारो की संख्या में इंजिनीरिंग कॉलेजो और संस्थानों को भेजे गए पत्र में कहा है ,' कि भारत सरकार शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिले के लिए एससी, एसटी और ओबीसी के फर्जी प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल की शिकायतों पर काफी चिंतित है। '

भारत सरकार ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है की सभी संस्थानों को ऐसे मामलो की पहचान करनी चाहिए। ताकि दाखिले वक़्त ही अगर फ़र्ज़ी जाती प्रमाण पत्र की पहचान कर उसे हटाया जा सके। इन इंस्टिट्यूट से ऐसे मामलो का सलाना आधार पर आंकड़ा तैयार करने को कहा गया है।

Updated : 12 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top