Home > Archived > मंगला एक्सप्रेस में मथुरा पर जन्मा ‘कृष्णा’

मंगला एक्सप्रेस में मथुरा पर जन्मा ‘कृष्णा’

मंगला एक्सप्रेस में मथुरा पर जन्मा ‘कृष्णा’
X

ग्वालियर निवासी है महिला


ग्वालियर।
निजामुद्दीन से आगरा की ओर जा रही मंगला एक्सप्रेस में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। महिला को मथुरा स्टेशन पर उतारकर स्थानीय नर्सिंगहोम भेजा गया। इस दौरान उसने पुत्र को जन्म दिया। मथुरा में जन्म लेने पर महिला ने अपने पुत्र का नाम कृष्णा रखा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेश्वर कॉलोनी ग्वालियर निवासी प्रतिमा अपनी मां के पास दिल्ली गई थीं। सोमवार को प्रतिमा की मां प्रतिमा को ग्वालियर छोडऩे के लिए मंगला एक्सप्रेस से आ रही थीं। ट्रेन जब मथुरा स्टेशन पर पहुंची तभी प्रतिमा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसकी सूचना तुरंत उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य वाई.पी. शर्मा को दी गई।

सूचना मिलते ही श्री शर्मा ने महिला को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद प्रतिमा को कार द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बालक को जन्म दिया। बालक का जन्म चूंकि मथुरा में हुआ है, इसलिए प्रतिमा ने अपने बालक का नाम कृष्णा रखा है।

Updated : 10 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top