पैरालंपिक चक्का फेंक- सातवें स्थान पर रहे अमित सरोहा

X
रियो डि जनेरियो। एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता अमित कुमार सरोहा रियो पैरालंपिक के चक्का फेंक स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। सरोहा ने एफ52 वर्ग के फाइनल में पहले तीन प्रयास गंवाने के बाद चौथे प्रयास में मात्र 9.01 मीटर दूरी हासिल की।
चक्का फेंक स्पर्धा में लातविया के ऐगर्स एपिनिस ने 20.83 मीटर दूर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं पोलैंड के रॉबर्ट जैकिमोविच ने 19.10 मीटर के साथ रजत और क्रोएशिया के वेलिमिर सैंडोर ने 18.24 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
Next Story