Home > Archived > पाकिस्तान में पानी के लिए मच सकता हैं हाहाकार

पाकिस्तान में पानी के लिए मच सकता हैं हाहाकार

पाकिस्तान में पानी के लिए मच सकता हैं हाहाकार
X

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव की छाया गुरुवार को 56 साल पुरानी सिंधु जल संधि पर भी पड़ी, जब भारत ने इसे रद्द करने पर विचार का संकेत दिया. अगर जल संधि तोड़ा जाता है, तो भारत से बहने वाले नदियों के पानी को पाकिस्तान की ओर जाने से रोका जा सकता है. फिर पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मचेगा. उड़ी हमले के बाद पाक की हर जगह से घेरेबंदी में जुटा भारत ने कहा कि ऐसी किसी संधि के काम करने के लिए परस्पर विश्वास और सहयोग महत्वपूर्ण है. सरकार की ओर से यह बयान उस वक्त आया है, जब भारत में ऐसी मांग उठी है कि पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए इस जल बंटवारे समझौते को खत्म किया जाये.

जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए क्या सरकार सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार करेगी, तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि ऐसी किसी संधि पर काम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि दोनों पक्षों के बीच परस्पर सहयोग और विश्वास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संधि की प्रस्तावना में यह कहा गया है कि यह ‘सद्भावना' पर आधारित है. फिर पूछे जाने पर कि भारत इस संधि को खत्म करेगा, तो उन्होंने कोई ब्योरा नहीं दिया. सिर्फ इतना कहा कि कूटनीति में सब कुछ बयां नहीं किया जाता. स्वरुप ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच इस संधि के क्रियान्वयन को लेकर मतभेद है.

Updated : 23 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top