Home > Archived > दक्षिण कश्मीर के इलाकों में शनिवार को भी कर्फ्यू जारी

दक्षिण कश्मीर के इलाकों में शनिवार को भी कर्फ्यू जारी

दक्षिण कश्मीर के इलाकों में शनिवार को भी कर्फ्यू जारी
X

दक्षिण कश्मीर के इलाकों में शनिवार को भी कर्फ्यू जारी

जम्मू| दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में शनिवार को भी कर्फ्यू जारी है। इसके अलावा घाटी के कई दूसरे क्षेत्रों में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार पुलवामा तथा कुलगाम जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा। कई स्थानों पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगाई गई है। घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

अलगाववादियों द्वारा शुक्रवार को किए गए प्रदर्शन को देखते हुए घाटी में व्यापक तौर पर कर्फ्यू लगाया गया था। उग्र भीड़ ने सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमें नागरिकों और सुरक्षाबलों सहित 100 से अघिक लोग घायल हो गए थे वहीं बडगाम जिले के बीरवा क्षेत्र में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई थी।

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर और आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद भडके हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 55 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 2228 पुलिसकर्मी, 1100 सीआरपीएफ के जवान और 2259 नागरिक घायल हुए हैं।

Updated : 30 July 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top