Home > Archived > फ़्रांस के आतंकी हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं: विदेश मंत्रालय

फ़्रांस के आतंकी हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं: विदेश मंत्रालय

फ़्रांस के आतंकी हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं: विदेश मंत्रालय
X

फ़्रांस के आतंकी हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दि। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि फ्रांस के नीस में हुए आतंकी हमले में किसी भारतीय को नुकसान नहीं हुआ है। पेरिस में भारतीय समुदाय की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। राष्ट्रपति ओलांद ने शुक्रवार को ट्रक हमले को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हालांकि अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकता है। हमले के बाद पेरिस में भारतीय राजदूत लगातार भारतीय समुदाय के संपर्क में बने हुए हैं।

गौर हो कि फ्रांस के नीस में हुए इस आतंकी हमले में 80 लोगों की मौत हो गई है। नीस में बास्टिले डे के जश्न के दौरान भारी संख्या में लोग आतिशबाजी देखने जुटे थे कि एक बड़ा ट्रक भीड़ में जा घुसा और लोगों को कुचलता चला गया। देश में आपातकाल की अवधि 26 जुलाई को समाप्त हो रही है।

Updated : 15 July 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top