Home > Archived > दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के पहले दिन हंगामा होने के आसार

दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के पहले दिन हंगामा होने के आसार

दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के पहले दिन हंगामा होने के आसार

नई दिल्ली| दिल्ली विधानसभा के गुरुवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन हंगामे के पूरे आसार हैं। एक ओर विपक्षी दल भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता केजरीवाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रीमियम बस सेवा स्कीम, तीनों नगर निगमों के बकाए का भुगतान नहीं होने के मुद्दों को उठाएंगे। वहीं केजरीवाल सरकार दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने के मुख्य एजेंडे के सहारे भाजपा पर हमला बोलना का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।

दिल्ली सरकार के अनुसार गुरुवार से शुरु हो रहे दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने भाजपा शासित तीनों नगर निगमों के कामकाज पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया है। ऐसे में विपक्ष का प्रयास इन मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने का होगा।

सदन में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह प्रीमियम बस सेवा मामले पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच लगातार टकराव की स्थिति बन रही है।

Updated : 9 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top