Home > Archived > पाक को अमेरिकी मदद में कटौती का संशोधन प्रस्ताव खारिज

पाक को अमेरिकी मदद में कटौती का संशोधन प्रस्ताव खारिज

पाक को अमेरिकी मदद में कटौती का संशोधन प्रस्ताव खारिज

इस्लामाबाद| अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय मदद गठबंधन सहयोग कोष (सीएसएफ) में कटौती से जुड़े दो संशोधन प्रस्ताव को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में अस्वीकार कर दिया गया है।

पाकिस्तानी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सांसद टेड पो तथा तुलसी गबार्ड की ओर से लाये गये संशोधन प्रस्ताव में पाकिस्तान को 90 करोड़ डॉलर की बजाय 70 अरब डॉलर सीएसएफ राशि देने की बात थी जिसे सदन ने अस्वीकार कर दिया। इसके अलावा एक और संशोधन प्रस्ताव डाना रोहराबचर की ओर से लाया गया जिसमें सभी सीएसएफ सहायता बंद करने की मांग की गयी थी। इस प्रस्ताव को भी अस्वीकार कर दिया गया।

पो तथा सुश्री गबार्ड की ओर से लाये संशोधन प्रस्ताव सदन के पटल पर 191-230 वोटों के अंतर से गिर गया जबकि रोहराबचर की ओर से लाया गया प्रस्ताव 84-336 वोटों के अंतर से गिर गया। गौरतलब है अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने मई के शुरू में सीएसएफ के तहत पाकिस्तान को मदद के तौर पर 90 करोड़ डॉलर की राशि देने की मंजूरी दी थी।

Updated : 18 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top