Home > Archived > भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए हरभजन ने किया कुंबले समर्थन

भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए हरभजन ने किया कुंबले समर्थन

भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए हरभजन ने किया कुंबले समर्थन
X

भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए हरभजन ने किया कुंबले समर्थन

नई दिल्ली। टीम इंडिया के सीनियर स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाने का समर्थन किया है। 35 वर्षीय हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले के अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मेंटर बनाने की भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को सलाह दी।

हरभजन ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट में लिखा, भारतीय क्रिकेट टीम को मुख्य कोच के लिए अनिल कुंबले और मेंटर राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने इस पद के लिए देशी और विदेशी क्रिकेटरों से आवेदन मांगे थे जिसके बाद बोर्ड को कुल 57 ओवदन प्राप्त हुए जिसमें अनिल कुंबले ने भी आवेदन भेजा। लेकिन टीम इंडिया का कोच बनने के लिए उन्हें कड़ी चुनौती भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री से मिलेगी। हालांकि बीसीसीआई 24 जून को धर्मशाला में होने वाली बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक में मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर सकती है।

Updated : 15 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top