Home > Archived > प्रधानमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी
X

प्रधानमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधारभूत भौतिकी में विशेष खोज के लिए पुरस्कृत भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, `आधारभूत (फंडामेंटल) भौतिकी में विशेष खोज के लिए पुरस्कृत किए गए भारतीय वैज्ञानिकों को मेरी बधाई। इन वैज्ञानिकों को गुरुत्वाकर्षण तरंगों की खोज के लिए पुरस्कृत किया गया है, जो असाधारण वैज्ञानिक उपलब्धि है।
यह मूलभूत भौतिक विज्ञान में विशेष सफलता पुरस्कार प्रसिद्ध वैज्ञानिक एलबर्ट आइंस्टीन की भविष्यवाणी के 100 वर्ष पश्चात गुरुत्वाकर्षण लहरों का पता लगाने के लिए दिए गए हैं I इनकी घोषणा मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में की गई I इस वर्ष यह तीन मिलियन अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार LIGO संस्थापक रोनाल्ड डब्ल्यू पी ड्रेवर, एस थोरने और रेनर वीस और 1012 योगदानकर्ताओं के बीच बांट दिया गया I इन 1012 योगदानकर्ताओं में लगभग 17 भारतीय हैं।
-------------------------------------------

Updated : 4 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top