Home > Archived > सोना एक माह के निचले स्तर पर

सोना एक माह के निचले स्तर पर

सोना एक माह के निचले स्तर पर
X

सोना एक माह के निचले स्तर पर


नई दिल्ली| कमजोर वैश्विक रुख के बीच फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ एक माह के निचले स्तर 29650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चले गये। वहीं बिकवाली दबाव के चलते चांदी के भाव 50 रुपए टूटकर 39900 रुपए प्रति किलो रह गये।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29650 रुपए और 29500 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। इससे पहले यह स्तर 23 अप्रैल को देखा गया था। गिन्नी के भाव 100 रुपए टूटकर 23100 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ 39900 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 30 रुपए टूटकर 39840 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 67000-68000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के साथ-साथ फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने, चांदी में गिरावट आई। न्यूयॉर्क में शुक्रवार रात सोने के भाव 0.22% गिरकर 1251.90 डॉलर प्रति औंस रहे।

Updated : 22 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top