Home > Archived > प्रधानमंत्री मोदी 22 से दो दिवसीय ईरान यात्रा पर जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी 22 से दो दिवसीय ईरान यात्रा पर जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी 22 से दो दिवसीय ईरान यात्रा पर जाएंगे

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी के निमंत्रण पर 22 और 23 मई को ईरान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जायेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ईरान के सर्वोच्च नेता अली खमैनी से भेंट करेंगे और राष्ट्रपति रूहानी के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध सुदृढ़ बनाने और आपसी हित के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर वार्ता करेंगे I विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच चल रहे प्रयासों को एक गति मिलेगी I

सूत्रों ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान और इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के बढ़ते आतंक पर भी विस्तृत चर्चा होगी I दोनों देश--भारत और ईरान--अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए प्रयास कर रहे हैं और दोनों देशों की इस विषय में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है I भारत और ईरान के बीच काफी पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं I ईरान भारत का एक पड़ोसी देश है और दोनों देशों के बीच आपसी आर्थिक और सुरक्षा संबंध बढ़ाने की आवश्यकता है I

प्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य इन समानताओं को सुदृढ़ बनाना और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, ऊर्जा साझेदारी में विशिष्ट सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना, विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से लोगों के बीच बातचीत की सुविधा और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना होगा I ईरान पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबन्ध हटने के बाद इस यात्रा का महत्त्व अधिक बढ़ जाता है और दोनों पक्षों के बीच आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी सुदृढ़ हो सकती है।

Updated : 17 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top