Home > Archived > थॉमस कप के पहले मैच में थाईलैंड से हारा भारत

थॉमस कप के पहले मैच में थाईलैंड से हारा भारत

थॉमस कप के पहले मैच में थाईलैंड से हारा भारत
X

थॉमस कप के पहले मैच में थाईलैंड से हारा भारत

कुनशान। भारत को थॉमस कप फाइनल्स-2016 के अपने पहले ग्रुप मैच में रविवार को हार मिली। भारतीय पुरुषों को थाईलैंड ने 3-2 से हराया। भारत को टीम चैम्पियनशिप के ग्रुप-बी के इस मैच की पहली भिडंत में ही हार मिली। अजय जयराम एकल मैच में तानोंगसाक एस. के हाथों 16-21, 21-12, 14-21 से हार गए।

इसके बाद दूसरे मैच में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की युगल जोड़ी को बोडिन इसारा और निपितफोन पी. की जोड़ी ने 21-17, 21-6 से हराया। साई प्रणीत ने हालांकि कोशित पी. को 21-11, 21-16 से हराकर भारत की वापसी कराई लेकिन अक्षय देवाल्कर और स्वास्तिकराज रानिकरेड्डी की जोड़ी को पुवावारनाकुरोच डी. और केडरेन के खिलाफ 15-21, 21-14, 15-21 से हार मिली। इसके बाद सौरव वर्मा ने अदुलराच नामकुल के खिलाफ 21-17, 16-21, 21-19 से जीत हासिल की। भारत हालांकि इस मैच से पहले ही मुकाबला हार गया था। भारत को अब उबेर कप महिला टीम चैम्पियनशिप के ग्रुप-डी में सोमवार को आस्ट्रेलिया से भिडऩा है।

इस ग्रुप में भारत के अलावा जर्मनी और जापान भी हैं। राउंड रोबिन फारमेट में जारी थॉमस कप में भारत को थाईलैड, हांगकांग और इंडोनेशिया के साथ रखा गया है। भारत को अपना दूसरा ग्रुप मैच मंगलवार को हांगकांग के साथ खेलना है।

Updated : 15 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top