Home > Archived > फैशन के लिए ही नहीं, नाक और कान छिदवाने और भी हैं कारण

फैशन के लिए ही नहीं, नाक और कान छिदवाने और भी हैं कारण

फैशन के लिए ही नहीं, नाक और कान छिदवाने और भी हैं कारण
X

फैशन के लिए ही नहीं, नाक और कान छिदवाने और भी हैं कारण


कान और नाक छिदवाना साधारण बात है लेकिन खासतौर पर भारत में कान और नाक छिदवाना एक परंपरा है। ये भारत का रिवाज माना जाता है। भारत में लोग बच्चों के कान सात या आठ साल की उम्र में ही छिदवा देते है। क्या आपने कभी सोचा है कान और नाक छिदवाने से सेहत के लिए क्या है फायदे...


1. कान और नाक छिदवाने से हमारा स्वास्थ्य हमेशा सही रहता है। ये इम्युन सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है। और प्रजन्न अंगों को स्वस्थ बनाता है।

2. जब कान या नाक छिदवाएं जाते है तो छेद एकदम बीच में किया जाता है। जिससे आखों की रोशनी तेज होती है।

3. ये कान के सुनने की शक्ति बनी रहती है। ये हरदम कान को स्वस्थ बनाएं रखता है।

5. किसी भी चीज पर फोकस करने में मदद करता है। दिमाग को पावरफुल बनाता है। बच्चों के कान छिदवाएं जाते है जिससे उनके दिमाग का विकास हो सकें।

6. खाने को पचाने में मदद करता है। ये मोटापे को कम करने में भी मददगार है। स्वास्थ्य एकदम सही बना रहता है।

Updated : 14 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top