Home > Archived > त्वचा में निखार

त्वचा में निखार

त्वचा में निखार


यदि आप अपनी त्वचा को मुलायम बनाना चाहती है तो किसी महंगे प्रोडक्ट के पीछे पैसे खर्च मत करिये। आपकी त्वचा में निखार घर में ही मौजूद चीज से आ सकता है। यह चीज और कुछ नहीं बल्कि दूध से बनने वाला दही है। तो देर किस बात की दही लीजिए और आजमा लीजिए...


1. दही में बेसन, चन्दन पाउडर और थोडा सा हल्दी मिलकर उबटन चेहरे और शरीर पर लगायें, सूखने पर छुड़ा लें। आप की त्वचा पर बेहतरीन चमक, निखार और स्निग्धता आएगी।

2. अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो दही-शहद मिलाकर चेहरे पर लगायें, यह उपाय चेहरे के अतिरिक्त तैलीय तत्व को दूर करता है।

3. चेहरे पर होने वाले दानो और मुहांसों के उपचार के लिए खट्टी दही का लेप चेहरे पर लगायें सूखने पर धोएं, फायदा होगा।

Updated : 11 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top