Home > Archived > क्या आपने देखी हैं पानी की चौथी अवस्था!

क्या आपने देखी हैं पानी की चौथी अवस्था!

क्या आपने देखी हैं पानी की चौथी अवस्था!
X

ये है पानी का चौथा रूप, देखा क्या!

अब तक पानी मूल रूप से तीन अवस्थाओं ठोस (बर्फ), द्रव (पानी) और गैस (भाप) के रूप में आपने देखा है, लेकिन भारतीयवंशी सहित वैज्ञानिकों के एक दल ने पानी की एक चौथी अवस्था को खोजने का दावा किया है। इस अवस्था में पानी के अणुओं का व्यवहार पहले की तीनों अवस्थाओं से अलग देखा गया।

वैज्ञानिकों ने पानी के अणुओं की इस नई अवस्था को देखा है। इसमें अणु करीब पांच एंगस्ट्रम (मीटर का 10 अरबवां हिस्सा) की माप वाले छहकोणीय श्रृंखला में बंधे पाए गए। शोधकर्ता अलेक्जेंडर कोलेस्निकोव ने कहा, यह ऐसी अवस्था है जो सिर्फ क्वांटम मैकेनिक्स में देखी जाती है। आम जीवन में ऐसा कोई उदाहरण नहीं दिखता।

यह खोज विज्ञान के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इस खोज से वैज्ञानिकों को कोशिका झिल्ली या कार्बन नैनोट्यूब जैसी बंधी हुई परिस्थितियों में पानी के थर्मोडायनामिक्स को समझने में सहायता मिलने की उम्मीद है। कुछ अन्य पदार्थों में हाइड्रोजन के परमाणुओं की इस अवस्था की बात पहले के अध्ययन में सामने आ चुकी है। लेकिन पानी की इस अवस्था का वैज्ञानिकों को अनुमान नहीं था।

Updated : 30 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top