Home > Archived > पश्चिम बंगाल चुनाव: तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल चुनाव: तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल चुनाव: तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी
X

पश्चिम बंगाल चुनाव: तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी


नई दिल्ली| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चार जिलों की 62 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। तीसरे चरण के मतदान के तहत मुर्शिदाबाद में 22 सीटों, नादिया में 17, बर्दवान जिलों में 16 और उत्तरी कोलकाता में सात सीटों पर मतदान हो रहे हैं। बर्दवान में आज दूसरे और अंतिम दौर के लिए मतदान हो रहे हैं, जबकि नौ सीटों पर 11 अप्रैल को अंतिम मतदान प्रक्रिया होगी।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में 16,461 मतदान केंद्रों पर 1.37 करोड़ से अधिक (1,37,42,000) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10 सहायक बूथ भी हैं। गौरतलब है कि पांच साल पहले 62 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 45 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें से तृणमूल की 29 और कांग्रेस की 16 सीटों पर जीत हुई थी।

वामपंथी मोर्चे में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 14, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 1-1 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस चरण के तहत राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

वामपंथी मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। इस चरण में मतदाताओं के लिहाज से नादिया का रानाघाट दक्षिण सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है। क्षेत्रफल के हिसाब से बर्दवान का ओसग्राम सबसे बड़ा जिला है। उत्तरी कोलकाता का श्यामपुकर में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है।

तीसरे चरण के मतदान के तहत बड़े-बड़े नाम चुनावी मैदान में उतरें हैं। इसमें तृणमूल के रबिरंजन चप्तोपाध्याय, शशि पंजा, साधन पांडे, सुब्रत साहा, पूर्व राज्य मंत्री और माकपा उम्मीदवार अनिसुर रहमान और देबाश दास, कांग्रेस विधायक मोहम्मद सोहराब, पूर्व राज्य पार्टी अध्यक्ष सोमेंद्रनाथ मित्रा और भाजपा से रितेश तिवारी हैं।

चुनावी मैदान में उतरे 418 उम्मीदवारों में से 61 करोड़पति हैं। 80 को खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इनमें से 65 के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में मतदान हो रहे हैं। बाकी बचे चरणों में 25, 30 अप्रैल और पांच मई को मतदान होंगे।

Updated : 21 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top