Home > Archived > ये जूते पहनने के बाद छोटे बच्चे चलेंगे बिना लडख़ड़ाए!

ये जूते पहनने के बाद छोटे बच्चे चलेंगे बिना लडख़ड़ाए!

ये जूते पहनने के बाद छोटे बच्चे चलेंगे बिना लडख़ड़ाए!
X

ये जूते पहनने के बाद छोटे बच्चे चलेंगे बिना लडख़ड़ाए!


लंदन। जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अनोखा जूता बनाया है। ये जूते पहनने के बाद छोटे बच्चे बिना लडखडाए चल सकेंगे। तीन साल तक के बच्चों के लिए बनाए गए इस आत्याधुनिक जूते को एक्सड्राइव नाम दिया गया है।

क्रांतिकारी तकनीक का इस्तेमाल कर बीएमडब्ल्यू ने रबर के ऐसे सोल बनाए हैं, जो एक सैंकंड के दसवें हिस्से से भी कम समय में सतह की स्थिति को भांप कर अपनी स्थिति बदल देंगे। इससे बच्चे का संतुलन बना रहेगा।

कंपनी के मुताबिक, बच्चा कार्पेट पर चल रहा है या टाइल्स या लकड़ी पर, एक्सड्राइव बेबी बुट्स संतुलन बनाए रखते हुए सुरक्षा प्रदान करेगा। जूते बहुत हल्के हैं। उनमें अतिरिक्त सपोर्ट है। कंपनी में प्रॉडक्टट फेब्रिकेशन के हेट जॉस फुलिन के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू ने तीन दशक पहले सभी तरह के व्हील सेगमेंट में कदमम रखा था। बहरहाल, जूते में बेहद नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Updated : 2 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top