Home > Archived > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में किया सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में किया सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में किया सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में किया सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन


नई दिल्ली। एक दिवसीय दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे जम्मू के तकनीकी हवाईड्डे पर पहुंचे, जहां राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने उनका स्वागत किया।

हवाईअड्डे से कटरा में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री व ऊधमपुर-डोडा के सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 230 बिस्तरों वाले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन किया। यह अस्पताल ककरयाल गांव में माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल बोर्ड की ओर से 300 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा जितेंद्र सिंह, राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, रेयासी से विधायक वित्त एवं राज्य मंत्री अजय नंदा, अस्पताल की संचालक कंपनी नारायण हृदयालय प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष डा. देवी प्रसाद शेट्टी तथा राज्य सरकार के कई मंत्री एवं विधायक तथा बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे। अस्पताल का उद्धाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी माता वैष्णों देवी विश्र्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

Updated : 19 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top