Home > Archived > भारत लाया गया किरपाल सिंह का शव

भारत लाया गया किरपाल सिंह का शव

भारत लाया गया किरपाल सिंह का शव
X

भारत लाया गया किरपाल सिंह का शव

अटारी| पाकिस्तान की एक जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए भारतीय कैदी किरपाल सिंह का शव उनके परिजन की मौजूदगी में पहुंचा और भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि नए सिरे से पोस्ट-मॉर्टम करने के बाद शव किरपाल के परिजन को सौंप दिया जाएगा।

किरपाल की बहन जागीर कौर सहित उनके परिजन, पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह रानिके और अमतसर के उपायुक्त वरूण रूजम के अलावा कई अन्य आला अधिकारी शव प्राप्त करने के लिए वाघा सीमा की संयुक्त जांच चौकी पर मौजूद थे।

एक अन्य भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर भी वहां मौजूद थीं। गौरतलब है कि मई 2013 में सरबजीत की मत्यु पाकिस्तान के ही एक जेल में हुई थी। अटारी सीमा पर तैनात एक अधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द होने वाले पोस्ट-मॉर्टम के बाद किरपाल का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा।

जागीर ने कहा कि शव सौंपे जाने के बाद उनका परिवार गुरदासपुर में किरपाल का अंतिम संस्कार करेगा।

Updated : 19 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top