Home > Archived > भूकंप की आशंका के बीच ढाई लाख लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया

भूकंप की आशंका के बीच ढाई लाख लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया

भूकंप की आशंका के बीच ढाई लाख लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया

टोक्यो| भूकंप की आशंका के बीच जापानी अधिकारियों ने करीब ढाई लाख लोगों को अपना घर खाली कर शरणार्थी कैंपों में जाने के लिये कहा है।

क्यूशू द्वीप के कुमामोटो प्रांत में पिछले सप्ताह गुरुवार को 6.5 और शनिवार को 7.3 की तीव्रता वाले दो भूकंप आये थे। इसमें 37 लोगों की मौत हुई थी और 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुये थे।

जापान की रेड क्रोस सोसाइटी के सलाहकार नाओकी कोकोवाई ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिये और मेडिकल टीमें भेजीं जा रही हैं। अबतक करीब 1,04,900 लोगों को निकाला जा चुका है।

Updated : 18 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top