Home > Archived > भारत बातचीत के लिए तैयार नहीं: पाक उच्चायुक्त

भारत बातचीत के लिए तैयार नहीं: पाक उच्चायुक्त

भारत बातचीत के लिए तैयार नहीं: पाक उच्चायुक्त

नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मुद्दे केवल बातचीत से ही हल कर सकते हैं लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है।

अब्दुल बासित ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता स्थगित है। इसलिए पठानकोट हमले की जांच के लिए भारतीय खुफिया एजेंसी एनआईए के इस्लामाबाद दौरे का सवाल ही पैदा नहीं होता। बलूचिस्तान में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए बासित ने कहा कि भारतीय जासूस की गिरफ्तारी यह बात साबित करती है कि भारत बलूचिस्तान में विद्रोह भड़का रहा है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच की शांति वार्ता स्थगित है। फिलहाल अभी कोई बैठक प्रस्तावित वहीं है। भारत अभी बातचीत के लिए तैयार नही है।

वहीं दूसरी तरफ पाक मीडिया दावा कर रही है कि पठानकोट हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है। साथ ही मीडिया का कहना है कि भारत ने हमलावरों के डीएनए के नमूने पाकिस्तान को नहीं सौंपे हैं।

Updated : 15 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top