Home > Archived > मणिपुर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए

मणिपुर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए

मणिपुर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए

नई दिल्ली। गुरुवार को भारत-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। ये भूकंप दोपहर 11 बजकर 11 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। बुधवार शाम को भी पूर्वोत्तर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

असम में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा घायल हो गए। भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागिंग के पास था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई।

इसके अलावा देहरादून, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पटना सहित देश के कई हिस्से तेज झटके में हिल गए। भूकंप के बाद पूरे पूर्वोत्तर भारत में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो गया। भूकंप के बाद मणिपुर की राजधानी इंफाल में लोडशेडिंग की वजह से पूरी तरह से बत्ती गुल हो गई। वहीं एक पुलिस चौकी की इमारत भी धराशायी हो गई।

Updated : 14 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top