Home > Archived > भगवान की पूजा ध्यान लगाकर करना चाहिए: डॉ. मिश्रा

भगवान की पूजा ध्यान लगाकर करना चाहिए: डॉ. मिश्रा

दतिया। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आज शंकर भगवान का विवाह है जिसमें हम सभी लोग बारती के रूप में इक हुए है। हम सभी लोग भगवार की पूजा तो करते है किन्तु ध्यान नहीं लगाते, हम सभी लोगों को भगवान की पूजा हमेशा ध्यान लगाकर करना चाहिए। जो लोग ध्यान लगाकर भगवान की पूजा करते है उन्होंने भगवान बिना मांगे उनकी इच्छा के हिसाब से सबकुछ दे देता है जो लोग स्वार्थी होते है भगवान की पूजा करते है।

उनकी इच्छायें पूरी तो होती है पर समय लगता है। उक्त बात केविनेट मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्राम उद्गंवा में श्री ढांकरी सरकार द्वारा आयोजित पार्वती शंकर के विवाह समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें मुझे जो काम सौंपा है। मैं अपना काम मन लगाकर ईमानदारी से कर्तव्य निष्ठा से एवं लगन से कर रहा हूँ। मुझे तो भगवान ने गरीब की हर संभव मदद एवं सेवा करने के लिए बनाया है मैं उन्हीं पद चिन्हों पर चल रहा हँू। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर की बाउण्ड्रीबाँल के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम बुन्देला, मंडल अध्यक्ष जगदीश यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश भार्गव, महामंत्री मनीराम शर्मा सनोरा सह ग्रामीण उपस्थित रहे।

Updated : 8 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top