Home > Archived > बौद्धिक विकास में विद्यालयों का अहम योगदान: राजू भईया 

बौद्धिक विकास में विद्यालयों का अहम योगदान: राजू भईया 

आदर्श पब्लिक विद्यालय में आयोजित हुआ स्वर साघना कार्यक्रम

कासगंज। देश के नौनिहालो के बौद्धिक विकास में विद्यालयो का अहम योगदान है उक्त बाक्य क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भाईया ने आर्दश पब्लिक विद्यालय के बार्षिक उत्सव के दौरान आयोजित स्वर साघना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यक्त करे। इस दौरान विद्यालय के बच्चो ने मनमोहन रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्घ कर दिया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद राजू भईया ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया वही विद्यालय प्रबन्धक ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेट कर उन्हे सम्मानित किया।

स्वर साघना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया ने कहा कि देश के नौनिहालो का बैद्विक विकास कर उनकी प्रगति का मार्ग विद्यालयो का मुख्य उद्देश्य होता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमो से ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यालय अपने उद्देश्य में सफलतापूर्वक आगे बढ रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चो ने हास्य व्यंग आमोद प्रमोद, देश भक्ति व देश प्रेम से ओत प्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्घ कर दिया कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चो के साथ आर्केस्टा पार्टी के कलाकारो ने मयूर नृत्य व बृज की होली आदि धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय प्रबन्घक संजय पुण्ढीर ने अतिथियो का माल्यापर्ण व स्मृति चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेंद्र सिंह सोलंकी, चेयरमैन रूपकिशोर कुशवाह, रजनीकांत माहेश्वरी, कुमकुम वाष्र्णेय, राजेंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र प्रताप सिंह, डा. बीडी राना, आकाशदीप वर्मा रानू, महेंद्र सिंह बघेल, सुमन कुमार गुप्ता, नंदकिशोर शर्मा, केपी सिंह, संजय कुशवाह, राजीव माहेश्वरी, केके सक्सेना, अजय राना, विजय राना, स्कूल प्रबंधक संजय पुंढीर, अविनाश सिंह, चंद्रप्रकाश उर्फ राधे भैया, देव कुमार राजपूत, देवेंद्र राजपूत, प्रवेंद्र राना, शरद गुप्ता, गौरीशंकर शर्मा, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रियंका शाक्य, ममता सिंह, यशोदा कुशवाह, गीता कुशवाह, हर्षलता, नवनीत, पूजा, सौरभ वर्मा, दीपक गुरहार, राहुल चौहान, अंकित चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

Updated : 29 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top