श्योपुर | एक बाइक चालक ने दूसरे बाइक चालक के टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है।
अनवर खान पुत्र छोटे खान 50 निवासी बड़ा इमाम बाडा श्योपुर शनिवार को अपनी मोटर साइकल से गन्तव्य की ओर जा रहा था, तभी मोती टिकिया वाले के सामने बजाज प्लेटीना क्रमांक एमपी 31 एमबी 3172 के चालक ने बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी,जिससे अनवर घायल हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Updated : 2016-03-28T05:30:00+05:30
Next Story