Home > Archived > बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कर रहे 102 शिक्षक

बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कर रहे 102 शिक्षक

अशोकनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 20 मार्च से शुरु हो गया है। उत्कृष्ट विद्यालय में मूल्यांकन का प्रभार देख रहे अनिल खंतवाल ने बताया कि यह प्रथम चरण का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिसमें 102 शिक्षक लगाए गए हैं।

इन शिक्षकों द्वारा 46 हजार 436 कांपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। कलेक्टर अरुण कुमार तोमर द्वारा इनकी देख रेख करने के लिए उनकी तरफ से ओव्जर संयुक्त कलेक्टर अनिल चंदेल बनाए गए हैं। वो सभी टीमों पर नजर रखेंगे। वहीं मूल्यांकन प्रक्रिया में लगे शिक्षकों को मानदेय भी दिया जाएगा। बताया गया है कि हायर सेकेण्डरी की कॉपी जाँचने वालों को 12 रुपया कॉपी के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।

साथ ही हाई स्कूल की कॉपी जाँचने वालों को 11 रुपये दिया जाएगा। मूल्यांकन करने के लिए 20 दिवस का समय दिया गया है। द्वितिय चरण का मूल्यांकन चार अप्रैल से प्रारंभ होगा। जिसमें जिले के सभी शासकीय एवं प्राईवेट स्कूलों के शिक्षकों को अपनी उपस्थित दर्ज कराना अनिवार्य रखा गया है।

Updated : 27 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top