Home > Archived > पोप फ्रांसिस ने धोए हिंदू-मुस्लिमों के पैर, कहा-हम सब भाई हैं

पोप फ्रांसिस ने धोए हिंदू-मुस्लिमों के पैर, कहा-हम सब भाई हैं

पोप फ्रांसिस ने धोए हिंदू-मुस्लिमों के पैर, कहा-हम सब भाई हैं
X

रोम। कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने मुस्लिम, रूढि़वादी, हिन्दू और कैथोलिक शरणार्थियों के पैर धोए और चूमे। उन्होंने सभी को एक ही ईश्वर की संतान घोषित किया। उन्होंने भाईचारे की यह मिसाल ऐसे समय में दी है जब ब्रसेल्स हमलों के बाद मुस्लिम विरोधी और शरणार्थी विरोधी भावनाएं प्रबल हो रही हैं। फ्रांसिस ने मार-काट की निंदा करते हुए उसे ‘युद्ध की मुद्रा’ ठहराया और कहा कि हथियार उद्योग द्वारा लोगों को खून का प्यासा बनाया जा रहा है। उन्होंने यह बात ईस्टर वीक मास के दौरान रोम के बाहर कासेलनोवो डि पोटरे में एक शरण स्थल में कही। उन्होंने कहा कि हम सभी की विभिन्न संस्कृतियां और धर्म है लेकिन हम सभी भाई हैं और हम शांति से रहना चाहते हैं।

फ्रांसिस गुरुवार को इटली के एक माइग्रेंट्स कैम्प पहुंचे। पोप ने अलग-अलग धर्मों के रिफ्यूजीज के पैर धोए और उन्हें चूमा। कैम्प में पोप के आने पर अलग-अलग लैंग्वेज में वेलकम लिखा बैनर लहराया गया था। पोप ने एक-एक माइग्रेंट के पास जाकर उन्हें विश किया। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। वेटिकन के मुताबिक, पोप ने चार महिलाओं और आठ पुरुषों के पैर धोए। इसमें एक इटैलियन कैथोलिक और तीन इरीट्रियन कॉप्टिक क्रिश्चियन माइग्रेंट महिलाएं थीं। वहीं, आठ पुरुषों में चार नाइजीरिया के कैथोलिक, माली, सीरिया, पाकिस्तान से तीन मुस्लिम और भारत का एक हिंदू शख्स भी था।

Updated : 25 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top