Home > Archived > भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

अफरा-तफरी में छह सटोरिए भागने में हुये कामयाब

ललितपुर। कोलकाता के ईडन गार्डन में गत रात्रि भारत-पाकिस्तान के मध्य खेले गये टी-20 मैच को लेकर जिले में व्यापक पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान की सक्रियता के चलते कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से एक मकान में चल रहे सट्टे के काले कारोबार को पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान के आदेश पर मुखबिर की सूचना पर सर्च वारंट के साथ कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी मिन्टू रजक के घर में दविश दी। इस घर के बाहर बहुत से दो पहिया वाहन खड़े हुये थे। इन गाडिय़ों को देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि मकान के अंदर काफी संख्या में लोगों की भीड़ है। पुलिस ने मकान के अंदर प्रवेश किया। पुलिस को देखकर सटोरियों में भगदड़ मच गयी। इस दौरान पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके पर फायदा उठाकर 6 सटोरिया भागने में कामयाब रहे। पकड़े गये सटोरियों ने अपने नाम मोहल्ला आजादपुरा निवासी मिन्टू रजक पुत्र स्व. हरलाल रजक, मोहल्ला सदनशाह चौराहा निवासी विकास जैन पुत्र विपिन कुमार जैन व मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती निवासी अमित रावत पुत्र अनिल रावत बताये हैं। पकड़े गये मिन्टू रजक के पास से पुलिस ने कब्जे से 260 रुपये, दो मोबाइल फोन व हाथ पर टंगे थैले में से 118840 रुपये व दो रजिस्टर जिसमें सट्टे सम्बन्धित बुकिंग दर्ज थी बरामद किये हैं। वहीं विकास जैन के कब्जे से 380 रुपये, 4 मोबाइल फोन व थैले से 72620 रुपये बरामद किये हैं। इसी प्रकार अमित रावत के पास से पुलिस ने 480 रुपये एक मोबाइल, 12 सट्टा पर्ची, एक कैलकुलेटर व 7260 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सटोरियों को पकडऩे वाली टीम में शहर कोतवाल संतोष कुमार वैश्य, एसआई राजाबाबू, एसआई अशोक कुमार, एसआई सीएल गुप्ता, एसआई नाजुद्दीन खान, महिला एसआई अवध राजपूत, कां.सुमित कुमार, का.अनिल कुमार, विनोद कुमार, श्याम सुन्दर सिंह, महिला आरक्षी मिथलेश कुमारी के अलावा स्वाट टीम से एसआई देवीसिंह, रविन्द्र कटियार, संजय सिंह, संजीव शर्मा, दीपक सिंह, देवराज, मनोज कुमार शामिल रहे।

यह सटोरिये रहे भागने में कामयाब
सटोरिया गिरोह का पर्दाफाश करते हुये कोतवाली में क्षेत्राधिकारी सदर ओमकार यादव ने बताया कि दविश के दौरान अफरा-तफरी का लाभ उठाते हुये शनिचरा चौराहा पर जैन काफी संचालक मामा चाय वाला, राजीव जैन, जगदीश मार्केट के पीछे निवासी वीरू सोनी, कटरा बाजार निवासी कुक्कन महाराज, सदनशाह चौराहा के पास सिविल लाइन निवासी लकी गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता व आजाद चौक निवासी टिंकू टड़ैया गीत गुंजन शामिल हैं।



Updated : 21 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top