Home > Archived > पारिवारिक विवाद पहुंचे परिवार परामर्श केन्द्र में

पारिवारिक विवाद पहुंचे परिवार परामर्श केन्द्र में

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान के कुशल निर्देशन में प्रत्येक शनिवार को महिला थाना परिसर में संचालित किये जा रहे परिवार परामर्श केन्द्र में महिलाओं को मौके पर ही आपसी सुलह-समझौते के आधार पर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज छह परिवारों के बीच उपजे मतभेदों को दूर कर फिर से सुलहनामा कराया गया।

केन्द्र पर थाना नाराहट क्षेत्रांतर्गत निवासी रचना प्रजापति ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी शादी चार वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला नदीपुरा निवासी भूरे से हुई थी। शादी के दो वर्ष गुजर जाने के बाद से उसका पति उसे प्रताडि़त कर रहा है। थाना बार क्षेत्र के ग्राम धोबनखेड़ी निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र चरण सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी शादी वर्ष 2008 में ग्राम भावनी निवासी संगीता पुत्री देशराज के साथ हुई थी।

बताया कि कुछ दिनों पहले ससुराल से जेवरात लेकर मायके चली गयी, तब से वापस नहीं आयी। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम जमौरा निवासी रचना पुत्री स्व.सुरेश ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम टीकरा तिवारी निवासी रामनिवास पुत्र आनंदी के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जा रहा है। थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम गंगचारी निवासी चंद्रकुंवर पुत्री चिनखा ने शिकायत दर्ज करायी कि उसके पति जाखलौन निवासी बल्लू पुत्र कल्यान उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करता है। थाना बार के ग्राम डुलावन निवासी सुखवती पत्नी मनोहर ने शिकायत दर्ज करायी कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। सभी मामलों में केन्द्र प्रभारी रचना राजपूत व सदस्य सुधा कुशवाहा ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मतभेदों को दूर कराया।

Updated : 20 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top