Home > Archived > युवक कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

युवक कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

पैट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर जताया रोष

मथुरा। युवक कांग्रेस ने पैट्रोल व डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होलीगेट पर प्रतीकात्मक पुतला दहन कर रोष जताया।

पुतला दहन के उपरांत अपने सम्बोधन में युवक कांग्रेस लोक सभा अध्यक्ष्द्वा विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार आम जनता व किसानों की सबसे जरूरतमंद वस्तु डीजल पर 1.90 पैसे व पैट्रोल पर 3.07 की बढ़ोत्तरी करते हुये आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। डीजल-पैट्रोल के मंहगा होने से ढुलाई व परिवहन पर भी अंतोगत्वा प्रभाव पड़ेगा जिससे आम आदमी की उपयोगी वस्तुओं के महंगा होने की प्रबल संभावना है। डीजल के महंगा होने पर उसकी उपज पर की लागत बढ़ेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार केवल अखबारबाजी से काम चला रही है और बराबर वायदे कर रही है कि गांवों में 16 घंटे बिजली आपूर्ति अक्टूबर माह से दी जायेगी तथा शहरी क्षेत्र में 22 घण्टे आपूर्ति दी जायेगी लेकिन कोई भी बयान धरातल पर खरा नहीं उतर रहा हैं वर्तमान सरकारें चाहें केन्द्र की हो या राज्य की विज्ञापन व खोखली बयानबाजी पर जनता को गुमराज कर रही हैं।

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल अरोड़ा, अशोक शर्मा, अनवार फारूकी, विवेक अग्रवाल जिलाध्यक्ष एनएययूआई, महावीर प्रधान, पवन गुर्जर, जिलानी कादरी, बंटी सिद्दकी, मौहम्मद शरीफ, दीपक करोतिया, सागर माहौर, अभिषेक गर्ग, महेश सोनी, लड्डू वर्मा, चमन खान, विनय शर्मा, रोहित शर्मा, हबीव शाह, अजय कुमार, रिंकू चौधरी, मुकुश धनगर, आदिल खान, सरवन अहमद, पुनीत चौबे, अनीस कुरैशी, तरूण शर्मा, बाबूलाल माहौर, रोशन माहौर, अंजू माहौर, कृष्णा माहौर, दयारानी वर्मा, अशाके बाल्मीकि, विशाल शर्मा, चिंटू विपुल पाठक, विकास चौधरी, पप्पू गोला, राजू फारूकी आदि उपस्थित थे।

Updated : 19 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top