Home > Archived > पालिका बोर्ड ने दी कई प्रस्तावों को हरी झण्डी

पालिका बोर्ड ने दी कई प्रस्तावों को हरी झण्डी

कासगंज। पटियाली लम्बे अर्से से नगर तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा चली आ रही पटियाली-बदायूं बस सेवा की मांग पर शुक्रवार को विराम लग गया। एटा-पटियाली से बदायूं कादरगंज पुल के रास्ते से पहुंचने वाली रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ क्षेत्रिय विधायक ने सुबह 9बजे विधिवत फीता काट कर किया। उन्होने सवारियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर पटियाली से रवाना किया। इस दौरान पैक्सफेड की डायरेक्टर नाशी खान ने मौजूद क्षेत्रीय जनता से रू-बरू होकर बताया कि आचार संहिता के कारण इस बस सेवा के शुभारंभ में देरी हुई है क्षेत्रीय जनता को जल्द ही और भी रोडवेज बसों की सौगात मिलेगी। उन्होने कहा कि पटियाली विधानसभा क्षेत्र के लिये इतनी योजनायें है कि जनता गिनते-गिनते थक जायेगी। जल्द ही लम्बित पडी कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया जायेगा। एटा बस डिपो इंचार्ज अनवर बेग ने बताया कि पटियाली-बदायूं बस सेवा म्याऊ, कादरगंज व कादरचौक चौक होते हुये पुल के रास्ते से बदायूं तक का सफर तय करेगी हाइवे मार्ग होने से अब लोगो को बदायूं के सफर में कई घंटो की बचत होगी। इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार, नदीम हुसैन, आबाद हुसैन, अरशद खान, हाजी रसूल अहमद, युसुफ खान, राजपाल यादव, हशमत अली, मोहम्मद अकरम कुरेशी, शिवमंगल सिंह, हिकमत अली, रईस अहमद, मुकेश प्रधान, इस्लाम नवी, अफसर अली, मुस्लिम हसन, अरूण प्रधान, रामनरेश यादव, मोहम्मद रफीक, इमरान काजी, सादमान, कलीम शेख सहित सैकडो सपाई मौजूद थे।

Updated : 12 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top