Home > Archived > बेसली जलाशय ने छोड़ा साथ, गहरा सकता है पेयजल संकट

बेसली जलाशय ने छोड़ा साथ, गहरा सकता है पेयजल संकट

नगर पालिका की बजट बैठक आयोजित

भिण्ड। नगर पालिका परिषद की आगामी वित्त वर्ष 16-17 की बजट बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद भिण्ड की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया ने की। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेएन पारा एवं पार्षदगण व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बजट बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आगामी वित्त वर्ष 2016-17 का अनुमानित आय-व्यय बजट पेश किया। जिसमें प्रस्तावित आय एक अरब 17 करोड़ 43 लाख 96 हजार बताया गया तथा प्रस्तावित बजट एक अरब 17 करोड़ 43 लाख 93 हजार की गई। लेखापाल आनन्दपाल ङ्क्षसंह चौहान ने वर्ष 2016-17 के बजट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य प्रशासन के अंतर्गत 61 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस प्रस्तावित राशि में छपाई, स्टेशनरी, फर्नीचर, कूलर, पंखा, जनरेटर, कम्प्यूटर के क्रय एवं मरम्मत तथा अन्य वापसियों पर खर्च किया जाएगा। सार्वजनिक सुरक्षा के अंतर्गत तीन करोड़ 75 लाख 31 हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस प्रस्तावित राशि से अग्निशामक अंजिन, बाल्टी का क्रय और मरम्मत, विद्युत सामग्री क्रय, विद्युत चार्जेज, नवीन स्तंभों, वन्य प्राणी सर्प और भटकते कुत्तों का विनाश आदि पर खच्र किया जाएगा। जनस्वास्थ्य एवु सुविधाएं 22 करोड़ 29 लाख, 13 हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस राशि में से जनप्रदाय के मोटर पम्पों क्रय एवं मरम्मत, नवीन कार्यों का व्यय पूंजीगत व्यय, कुओं और जलाशयों का निर्माण, पंपों के विद्युत चार्जेज, ऋण का प्रतिदान तथा व्याज आदि पर 10 करोड़ एक लाख 31 हजार रुपए जल निस्तार के अंतर्गत नाला नालियों की सफाई पर 20 लाख रुपए, सार्वजनिक संडास एवं मरम्मत पर 11 लाख रुपए, मूत्रालयों के निर्माण मरम्मत पर सात लाख रुपए, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर पांच करोड़ 17 लाख 70 हजार रुपए, सड़क सफाई पर जैसे डीजल, बांस, वाहन क्रय मरम्मत वाहनों का किराया आदि पर एक करोड़ 75 लाख 30 हजार रुपए, औषधिय फिनाइल क्रय हेतु तीन लाख 50 हजार रुपए, शापिंग काम्प्लेक्स और दुकानें निर्माण पर एक करोड़ रुपए, पशुचारा हेतु दो लाख रुपए, डांक बंगला, सराय, होटल, कार्यशाला और विश्राम गृह के आकस्मिकता पर एक लाख 50 हजार रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण पर 30 लाख रुपए सार्वजनिक कल्याणकारी कार्य जैसे अलाव हेतु लकड़ी क्रय, मरघट कब्रिस्तान निर्माण, सार्वजनिक प्याऊ, अनुगृह भत्ता, शवदाह आदि पर 20 लाख 80 हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है।

निर्माण मद में 74 करोड़ 37 लाख 36 हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस राशि से शहर के आवश्यक स्थानों पर सड़कें निर्माण एवं मरम्मत, भवनों के निर्माण एवं मरम्मत नाला एवं नालियों पुल एवं पुलियों का निर्माण एवं मरम्मत, शहर के सौंदर्यीकरण आदि पर व्यय किया जाना प्रस्तावित है। वाचनालय के लिए पत्र पत्रिकाएं क्रय हेतु दो लाख आठ हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है। अमृत योजना के अंतर्गत पार्क सौंदर्यीकरण हेतु दो करोड़ रुपए एवं शहर सौंदर्यीकरण हेतु फुटपाथ, साईकिल स्टेण्ड, आटो स्टेण्ड, बस स्टेण्ड सौंदर्यीकरण हेतु राशि छह करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। अंशदान के अंतर्गत एक लाख रुपए का प्रावधान रखा गयया है। विविध मदों के अंतर्गत एक करोड़ा 99 लाख 88 हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस राशि से ऋण एवं ब्याज का भुगतान तथा कानूनी प्रभार सार्वजनिक प्रदर्शनी मेले, टेलीफोन, लेखा परीक्षा फीस, राष्ट्रीय त्यौहार पर निर्वाचन, विज्ञापन अंत्योदय मेला आदि पर व्यय किया जाना प्रस्तावित है। असाधारण तथ ऋण के अंतर्गत एक करोड़ 18 लाख 64 हजार रुपए का प्रावधान रखा गया। इस प्रस्तावित राशि से कर्मचारियों के अग्रिम एवं वास्तविक आय का पांच प्रतिशत संचित निधि में जमा हेतु प्रावधान रखा गया है।

Updated : 12 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top