Home > Archived > अमेरिकी सीनेट की रोक के बाद पाक को मिलेंगे एफ-16 विमान

अमेरिकी सीनेट की रोक के बाद पाक को मिलेंगे एफ-16 विमान

वाशिंगटन। अमरीकी सीनेट में शुक्रवार को पाकिस्तान को एफ -16 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर रोक लगाने वाला प्रस्ताव गिर गया जिससे यह रास्ता साफ हो गया है कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान मिल जाएंगे। सीनेट में लॉकहीड मार्टिन कार्पोरेशन के आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमानों के पाकिस्तान को बेचे जाने के फैसले के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव गिर गया।

अमेरिका के सीनेटरों ने करदाताओं के धन से पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर के आठ एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने में सैन्य मदद देने का कड़ा विरोध जताते हुए आतंकी संगठनों के खिलाफ लडऩे की इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया है। हालांकि अपने राजनीतिक कारणों के चलते इन सीनेटरों ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री न करने वाले प्रस्ताव को पटल पर रखने की मंजूरी नहीं दी।

Updated : 11 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top