Home > Archived > मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन

मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन

बैंक-बिजली ऋण को माफ करने की उठाई आवाज

मथुरा। पिछले दिनों फरह-बल्देव क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसल के आंकलन को प्रशासनिक टीम न पहुंचने पर किसानों ने कलैक्ट्रेट परिसर में विधायक पूरन प्रकाश के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। पिछले दिनों फरह-बल्देव ब्लॉक क्षेत्र में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि हुई थी, जिससे गेहूं, जौ, आलू तथा सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ था तथा पशु-पक्षी भी मारे गये। फसल पर निर्भर किसान जीवन व मृत्यु के बीच झूल रहे हैं। पिछले दिनों एक महिला ने फसल बर्बादी के सदमे में कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है।

प्रशासनिक टीम आज तक बर्बाद फसलों के आंकलन करने मौके पर नहीं पहुंची है। प्रशासन की इस लापरवाही के विरूद्ध गुरूवार को किसानों ने कलैक्ट्रेट परिसर में विधायक पूरन प्रकाश के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने मांग की कि बैंक के साथ-साथ सभी विभागों के दयकों को माफ करने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रालोद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिकरवार, कुंवर नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र नरवार, मुकेश चौधरी, निरंजन धनगर, रामवीर भरंगर, राजपाल सिंह, अनिल रावत, पीयूष धनगर आदि उपस्थित थे।

Updated : 11 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top