मुजफ्फरपुर: अवध असम एक्सप्रेस के तीन कोच पटरी से उतरे
| 8 Feb 2016 12:00 AM GMT
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास सोमवार सुबह अवध असम एक्सप्रेस के तीन कोच इंजन सहित पटरी से उतरे। इसके कारण ट्रैफिक जाम रूक गया और मुजफ्फरपुर के आसपास पांच से अधिक ट्रेन खडी हो गईं। बताया जा रहा इस घटना के कारण मुजफ्फरपुर रेलवे टैफिक अस्त-व्यस्त हो गया है और इसे दुरूस्त होने में तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। कोच पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी गई और कई कई यात्री ट्रेन से कूद कर भागे।
We use cookies for analytics, advertising and to improve our site. You agree to our use of cookies by continuing to use our site. To know more, see our Cookie Policy and Cookie Settings.Ok